ट्रैफिक की समस्या के लिए वालंटियर अपनी सेवाएं देकर जिले को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें :एसपी पूजा अवाना
छोटीसादड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सोमवार को छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंची। एसपी अवाना ने मालखाना, वायरलेस रूम,क्राइम रूम, कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व एसपी अवाना के छोटीसादड़ी थाने में पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उसके बाद एसपी अवाना ने जन सहभागिता की बैठक ली। संख्या में स्कूली छात्राएं, सीएलजी, ग्रामीण सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक अवाना ने बताया कि जन सहभागिता के तहत सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। चाहे वह गांव हो या शहर। सभी के सहयोग व आपसी सामंजस्य द्वारा समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।अपराधों पर अंकुश लगाने,अवैध गतिविधियों के लिए पुलिस की मदद करें। नगर में लंबे समय से व्याप्त ट्रैफिक की समस्या पर अवाना ने बताया कि इस समस्या का सभी मिलकर समाधान करें। उन्होंने भी ट्रैफिक के लिए आगे लिख कर भेज रखा है। इस समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक वालंटियर अपनी सेवाएं दे तथा प्रतापगढ़ जिले को मॉडल जिले के रूप में प्रस्तुत करें। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने एसपी अवाना को ट्रैफिक अतिक्रमण सहित कई समस्याएं बताई। एडवोकेट आशीष शर्मा ने एसपी को बताया कि थाने में आयोजित सीएलजी बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होती है। उनका धरातल पर पालन नहीं हो पाता है। शर्मा ने रोलगोल के दौरान पीड़ित लोगों को होने वाली परेशानियों से भी एसपी को अवगत कराया। इस दौरान हरीश आंजना बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने दहेज प्रताड़ना नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। पिछले दिनों एक दिन के लिए थानाधिकारी बनी लक्ष्मी कुंवर ने थानाधिकारी बनने के बाद के पल को बताते हुए लक्ष्मी कुमार ने बताया कि उसके लिए कुछ देर के लिए थाना अधिकारी बनना सुखद एहसास रहा है। वह भी आगे होकर एसपी बनना चाहती है। आठवीं की छात्रा विद्या माली ने सुपर 30 फिल्म देखने के बाद हुए एहसास के बारे में बताते हुए कहा कि गरीब बच्चे भी सब कुछ कर सकते हैं। प्रतिष्ठा शर्मा ने जेल के निरीक्षण के बारे में अपना अनुभव साझा किया। जन सहभागिता बैठक खत्म होने के बाद वहां मौजूद छात्राओं ने एसपी अवाना को घेर लिया तथा अपने साथ फोटो सेशन कराने का आग्रह किया। बालिकाओं के आग्रह को एसपी ने तुरंत स्वीकार किया तथा उनके सामने पुलिस थाने के सामने फोटोशूट करवाया। इस दौरान बालिकाओं ने एसपी अवाना से हाथ मिला कर उन्हें अपने विद्यालय में आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया, थानाधिकारी डूंगरसिंह चुंडावत,धोलापानी थाना प्रभारी बुद्धाराम बिश्नोई,धमोतर थाना प्रभारी दीपक बंजारा, रठांजना थाना प्रभारी गहरीलाल गुर्जर, जलोदा चौकी प्रभारी हिम्मत बुनकर, कस्बा चौकी प्रभारी रतनलाल सहित पुलिसकर्मी तथा सीएलजी सदस्य मौजूद।