नीमच। ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच के डी.आई.जी. श्री आर. एस. रावत के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए सी.आर.पी.एफ कैम्प परिसर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में व्याख्यान भी दिया गया एवं जागरूकता नारों के साथ-साथ पोस्टर प्रदर्शित किये गये और कैम्पस के सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाए गये। सी.आर.पी.एफ कैम्पस, पारिवारिक आवासीय स्थलों, लाईनों एवं कैम्पस में स्थित विद्यालय में प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान ग्रुप केन्द्र के कमांडेंट श्री मनोज कुमार, उप. कमा. श्री राकेश कुमार, श्री राजेश्वर दुबे, सहा.कमा. तथा अन्य अधिकारिगणों, अधीनस्थ अधिकारिगणों और काफी संख्या में जवानों ने भाग लिया।