ग्राम धारड़ी में आज़ाद बाबा का जश्ने चेहल्लुम (भण्डारा) का आयोजन कल
सिंगोली। आले रसूल सूफी ए बा सफ़ा सैय्यद जसीमुद्दीन अल मारुफ (आजाद बाबा) रहमतुल्लाह अलैय का विसाल गत 17 अक्तूबर को ग्राम धारडी में हो गया। आज़ाद बाबा का जश्ने चेहल्लूम  (भण्डारा) कल 27 नवम्बर बुधवार को धारडी में मनाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए अब्दुल सत्तार नीलगर ने बताया कि जश्ने चेहल्लूम के दौरान  26 नवम्बर को बाद नमाज ईशा महफीले मिलाद ओर  महफीले शमा(कव्वाली) का आयोजन होगा।   27 नवम्बर सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी व जुलूस के साथ  चादर शरीफ पेश होगी और  10 बजे आम लंगर होगा।

 कार्यक्रम के दौरान  खुशुसी मेहमान हजरत अल्लामा मौलामा पीर ए तरीकत सलमान कादरी, बरकाती शहजादा ए शहिदे मिल्लत उराई (उप्र),

रमजान बाबा वारसी उदयपुर, कव्वाल मुज्म्मिल हुसैन- फैजान हुसैन जावरा, यासीन हमराज कपासन, अनवर भाई ख्वाजा बाग बेगूँ शिरकत करेंगे।